बामसेफ - BAMCEF



BAMCEF संघटन पेट पालने के लिये बनाया हुवा संघटन नहीं हैं।  यह एक विशाल शक्ती का नाम है जो मा. वामन मेश्राम साहेब ने दीन रात मेहनत कर के बनाई हैं...जिस को BAMCEF क्या है ये पता नहीं हैं।  ओर जो BAMCEF को पेट पालने का साधन समज बताते हैं वो इस पोस्ट को जरूर पढे। धन्यवाद!

कौन और क्या है बामसेफ? वामन मेश्राम?

बामसेफ आज तक क्या किया का जवाब शब्दों में देंगे तो कम पड़ जायेगा।

1- बामसेफ ने एक राजनीतिक पार्टी को जन्म दिया।

2- बामसेफ ने महापुरुषों के मिशन को पुनर्जीवित किया।

3- बामसेफ ने पूना समझौते का पर्दा फाश कर कांग्रेस, गांधी और BJP को नंगा किया। 

4- बामसेफ ने महापुरुषों का सच्चा मिशन समझाया।

5- बामसेफ ने ये बताया कि भारत पर ब्राह्मण राज स्थापित हो गया है।

6- बामसेफ ने लीडरशिप की फैक्टरी निर्माण की और बहिन मायावती जी मुख्यमंत्री बनी।

7- बामसेफ ने 2003-07 तक लगातार सेज कानून का विरोध किया और आदिवासियों को वापिस अपनी जमीन दिलवाई।

8- बामसेफ ने बाबा साहब की हत्या करने वालों का पर्दाफाश किया।

9- बामसेफ ने ये बताया कि कांग्रेस ही आरएसएस की मा है और बीजेपी कि नानी और बाकी सबकी नजदीक की रिश्तेदार है।

10- बामसेफ ने मूलनिवासी तमाम महापुरुषों की हत्याओं का पर्दा फाश किया।

11- बामसेफ ने मूवमेंट को राष्ट्रव्यापी बनाना और 40 देशों में, 31 राज्यों में, 565जिलों में, 4500 तहसीलों में, 25 हजार ब्लॉक में, 2.5लाख गांवों में पहुंचाया।

12- बामसेफ ने 52 हजार कार्यक्रम लेकर हमको भीमा कोरेगांव का इतिहास बताया।

13- बामसेफ ने संगठन को केडर बेस, लीडर बेस, नॉलेज बेस, फ्रीडम बेस बनाया।

14- बामसेफ ने 6743 जातियों में से 4 हजार जातियों को जोड़कर भाईचारा बनाया।

15- बामसेफ ने सभी धार्मिक अल्पसंख्यक लोगों के साथ भाईचारा बनाकर इन्हे एससी, एस टी और ओबीसी के साथ भाईचारा मजबूत किया।

16- बामसेफ ने बताया कि पुष्यमित्र शुंग ही राम है।

17- बामसेफ ने 13 प्वाइंट रोस्टर का विरोध कर 200 पॉइंट रोस्टर वापिस लागू करवाया।

18- बामसेफ ने ईवीएम का पर्दा फाश कर लोगों को ब्राह्मणी पार्टीज का गुप्त एजेंडा बताया।

19- बामसेफ ने दोस्त और दुश्मन की पहचान करवाई।

20- बामसेफ ने जाट, मराठा, गुर्जर, पटेल को आरएसएस से दूर कर सच्चा इतिहास बताया और सब वो जागरूक भी हो रहे हैं।

21- बामसेफ ने ओबीसी की जाति आधारित गिनती का मुद्दा लगातार उठाया रखा।

22- बामसेफ ने ओबीसी को मंडल कमिशन का पूरा इतिहास बताया।

23- बामसेफ ने संतो का सच्चा आंदोलन बता ये साबित किया कि ये भक्ति आंदोलन नहीं था बल्कि ये हमारी आजादी का आंदोलन संत लड़ रहे थे।

24- बामसेफ ने हमें अपना गौरवमय इतिहास बताकर हमें अपनी विरासत और पूंजी से जोड़ा,, जिससे जाति का गर्व छोड़कर मूलनिवासी पहचान स्वीकार कर रहे है।

25- बामसेफ ने भारत और पाकिस्तान का विभाजन का षड्यंत्र सारी दुनिया को बताया।

26- बामसेफ ने देश के बताया की सच्चे राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले है।

27- बामसेफ ने बताया कि आजादी का आंदोलन लड़ने वाले सच्चे व्यक्ति फुले शाहू और बाबा साहब है।

28- बामसेफ बताया कि 1857 की क्रान्ति के शुत्रधर मंगल पांडे नहीं है मातादीन भंगी थे।

29- बामसेफ ने बताया कि हम सब बौद्ध थे और हमको अछूत, शूद्र, जंगली ब्राह्मणों ने बनाया था और महिलाओ को दास ब्राह्मणों ने बनाया।

30- बामसेफ ने ही ये पूरे भारत को बताया कि ब्राह्मण विदेशी है और डीएनए का पर्दाफाश किया।

31- बामसेफ ने आज 4 चरणों में लीडर शिप तैयार कर दी है।

32- बामसेफ ने विचारधारा से आज तक समझोता नहीं किया,, जिसकी वजह से रामदेव को भागवत आगे करके कहलवाता है कि ये वैचारिक आंतकवादी है।

33- बामसेफ ने आज ईमानदारी कर्मचारियों को सगठन की विचारधारा से जोड़कर,, उन्हें सच्चे मिशन को समझाकर उनसे समाज के प्रति ईमानदार बनाया।

34- बामसेफ ने आज महिलाओ और छात्राओं में लीडरशिप निर्माण कर उन्हें दबंग बनाया।

35- बामसेफ ने आज डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, बिजनेसमैन, जज के अलग अलग सगठन बना उन्हें समाज के प्रति ईमानदार बनाया।

36- बामसेफ ने भारत के तमाम मजलूमों को एक मंच पर लाकर उन्हें सही आंदोलन समझाया।

37- बामसेफ ने महाराष्ट्र में आरएसएस की रीड की हड्डी तोड़ दी और लाखों लोगों को आरएसएस से बाहर निकाला।

38- बामसेफ की वजह से आज ब्राह्मण खुद सड़को पर आकर आंदोलन कर रहे हैं।

39- बामसेफ ने मूलनिवासी बहुजन समाज की मोब लिचिंग पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर, लोगों को एक भावना से जोड़ा और असली दुश्मनों को नंगा किया।

40- बामसेफ ने आंतकवाद का असली चेहरा भारतीयों और दुनिया के सामने लेकर आया।

41- बामसेफ ने मजलूमों में जोश भर उन्हें साधारण से असाधारण बनाया।

42- बामसेफ ने विषय लगाकर ये बताया कि आजादी का आंदोलन आजादी का आंदोलन नहीं था, बल्कि ये तो ब्राह्मणों की आजादी का आंदोलन था।

43- बामसेफ ने न बिकने वाले स्वाभिमानी समाज को तैयार किया,, और उनको बड़ी बड़ी जिम्मेदारी देकर उनसे बड़े बड़े काम निकलवाकर उनमें होंसला निर्माण किया।

44- बामसेफ ने एस टी वर्ग के लिए अनुसूची 5-6 के आधार पर बताया कि जल जंगल जमीन पर आदिवासी का अधिकार है।

45- बामसेफ ने एससी वर्ग के राजनीतिक आरक्षण के आधार पर चुने जाने वाले दलालों का पर्दाफाश किया।

46- बामसेफ ने विषय लगाकर आरक्षण के बारे में सही जानकारी दी जिससे जाट, गुर्जर, पटेल, रेड्डी, कपु, मराठा और कायस्थ लोग आज अपने 52% की मांग हेतु आने वाले समय में लड़ाई लड़ने वाले है लढ रहे है।

47- बामसेफ ने 1991 में ही एलपीजी का पर्दाफाश कर दिया था।

48- बामसेफ ने तमाम मूलनिवासी महापुरुषों के सच्चे इतिहास को आज सबके सामने लेकर आया।

49- बामसेफ ने मांगणे वाला को देनेवाला समाज बनाया पे बेक टू द सोसायटी अपनी कमाई का 5% हिस्सा देनेवाला समाज बनाया।

50- बामसेफ ने आज तक कभी सिद्धांत, विचारधारा, उद्देश्य, रणनीति और फैंसले लेने के मामले में कभी किसी के साथ समझोता नहीं किया।

साथियों मै एक किताब भर सकता हूं कि बामसेफ ने क्या किया समाज के लिए। ये सब उन लोगों को ही नजर आता है जिसने बामसेफ को ज्वॉइन किया है और अच्छी तरह से समझा है ।

बामसेफ का कोई अपना मिशन या आंदोलन नहीं है ये सब महापुरुष अर्थात महात्मा बुद्ध से लेकर आज तक हुए उनके आंदोलन को ही बामसेफ अपना आंदोलन मानता है। हमें कहते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि वाले समय के बादशाह हम ही है। हमे अपने सगठन के साथ तन मन धन के साथ जुड़ना चाहिए और उसके प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरा सपोर्ट करना चाहिए ।

जय मुलनिवासी!

BAMCEF BAMCEF-facebook

Comments

Popular posts from this blog

आदिवासी भूमि या रणभूमि

संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ!

हिन्दू धर्म