अखिल भारतीय पासी समाज
अखिल भारतीय पासी समाज जिला शाखा के चौथम प्रखंड के नीरपुर पंचायत में एक बैठक का आयोजन संयोजक पंकज चौधरी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष शोभा कांत चौधरी जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी गोपाल कृषण चौधरी गोगरी संयोजक सहदेव चौधरी के अलावा दर्जनों दंडाधिकारी बैठक में सिरकत किया। सभा को संबोधित करते हुए
संयोजक पंकज चौधरी ने कहा कि संगठन की मजबूती सबसे पहले जरूरी है इसे पंचायत से लेकर जिला स्तर तक ले जाना है। वहीं जिला अध्यक्ष शोभा कांत चौधरी ने कहा कि 2016 से लेकर अब तक राज्य सरकार के तुगलकी फरमान के चलते राज्य भर के पासी समाज हसिये पर है अगर इस पर रोक राज्य सरकार नहीं लगाती है तो बाध्य होकर आने वाले 2024 का लोकसभा चुनाव 2025 का विधानसभा चुनाव के जदयू को वोट नहीं करेंगे। ये कार्य सिर्फ़ खगड़िया तक नहीं राज्यभर के पासी समाज बहिष्कार करेंगे।पासी समाज सरकार से मांगा करती है कि के के पाठक द्वारा जो काला कानून लगाया था उसे अविलंब समाप्त करने की मांग की। वहीं जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि पासी समाज की समस्या को लेकर एक शिष्ट मंडल देवनानी चौधरी के नेतृत्व में डा० अशोक चौधरी से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया कि मुख्यमंत्री ने पासी समाज को आह्वाहन दिया कि इस पर ध्यान दिया जाएगा। परंतु परंतु ही रह गया। सभा को सहदेव चौधरी राजू कुमार चौधरी ने पासी समाज के उपर हो रहे अत्याचार पर प्रकाश डाला और कहा कि सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन निरंतर करना होगा तभी जाकर सफलता मिलेगी। सभा में संजीव मंडल, अशोक चौधरी, संतोष चौधरी, भंडारी मंडल, रविन्द्र चौधरी, सुरेश चौधरी, नीरो देवी, नीलम कुमारी, गीता देवी, राजा चौधरी, रानी कुमारी आदि दंडाधिकारी ने अपना अपना विचार व्यक्त किया।
शोभाकांत चौधरी
जिला अध्यक्ष
अखिल भारतीय पासी समाज
शोभाकांत चौधरी
जिला अध्यक्ष
अखिल भारतीय पासी समाज
Comments
Post a Comment