Awful history of RSS. - आरएसएस के घृणित सच्चाई का इतिहास।

आरएसएस के लोगो से ये 16 प्रश्न आप कीजिये इनके जवाब ये लोग नही दे पायेगे उलटा आप को गाली देगे या ब्लॉक करके भाग जायेगे या विरोधियो का फोटोशॉप पोस्ट डालेगे पर फिर भी आप ये सवाल करते रहे

(1) आरएसएस ने आज़ादी की लड़ाई क्यों नही लड़ी ?

(2) आरएसएस हिन्दू हित की बात करता है उसकी वेशभुषा विदेशी क्यों है

(3) सुभाषचन्द्र बॉस आज़ाद हिन्द सेना का गठन कर रहे थे तब संघ ने सेना में शामिल होने से हिन्दू युवकों को क्यों रोका

(4) संघ के वीर सावरकर अंग्रेजो से 21 माफ़ी देकर जेल से क्यों छूटे जबकि 436 लोग और थे सेलुलर जेल में सिर्फ इन्होंने ही क्यों माफ़ी नामे लिखे ऐसी क्या विपदा आ गई थी

(5) आरएसएस के पहले अधिवेशन में 1925 में द्विराष्ट्र सिद्धान्त हिन्दू राष्ट्र और मुस्लिम राष्ट्र का प्रस्ताव क्यों पारित किया गया जबकि एक तरफ आप लोग अखंड भारत की बात करते है

(6) 1942 में असहयोग आंदोलन का बहिष्कार करता है संघ ऐसा पत्र ब्रिटिश गवर्मेंट को क्यों लिखा अगर ये पत्र न लिखते तो देश 1942 में आज़ाद हो जाता

(7) गांधी जी के हत्या के प्रयास संघ आज़ादी के पूर्व से कर रहा था क्यों ? गांधी जी पर आज़ादी के पूर्व 5 बार संघियों ने हमले किये क्यों

(8) संघ प्रमुख केशव बलिराम हेडगांवकर ने कहा हे हिंदुओ को अपनी ताकत का उपयोग अंगेजो के खिलाफ न करते हुए देश में मुस्लिम क्रिश्चियन और दलितों के खिलाफ करना चाहीये ऐसा क्यों ?

(9) कहते हे दो धार्मिक शक्तिया एक दूसरे के खिलाफ काम करती है तो देश टूटने की कगार पर होता है संघ और मुस्लिम लीग एक दूसरे के विपरीत थी इस कारण देश टुटा में संघ के लोगो से पूछना चाहता हूँ आप तो अखंड भारत की बात करते हो ऐसा क्यों हुआ

(10) आरएसएस हिन्दू हित की बात करती है 1925 से 1947 के बीच ईसाई धर्मान्तरण के खिलाफ कोई आंदोलन क्यों नही चलाया ?

(11) जब देश आज़ाद हुआ 15 अगस्त 1947 को संघ के लोग राष्ट्रध्वज तिरँगे को पेरो में कुचल रहे थे तिरँगा जला रहे थे क्यों ?

(12) संघ के स्वयंसेवक अटल बिहारी बाजपाई ने क्रन्तिकारी लीलाधर बाजपई के खिलाफ क्यों गवाही दी जिससे उन्हें 2 वर्ष का कारावास हुआ

(13) पिछड़ा दलित आदिवासी भी संघी हे तो नासिक के काला राम मंदिर में प्रवेश मुद्दे पर बाबा डॉ अम्बरेडकर जी ने आन्दोलन किया तो उस आन्दोलन का विरोध क्यों किया ?

(14) संघ ने हिन्दू समाज के हित में किया कोई एक कार्य बताये जिससे हिन्दू समाज का निम्नवर्ग का तबका लाभान्वित हुआ हो

(15) संघ के लोग अपने आप को राष्ट्रवादी समझते है 1925 से 1947 के बीच वन्देमातरम् का नारा क्यों नही लगाया अंग्रेजो का इतना डर था क्या

(16) संघ / विहिप / और अन्य हिंदूवादी संघटन के प्रमुख दलित आदिवासी समूह से क्यों नही बने क्या ये हिन्दू नही है ?

कृपया इन सवालो के जवाब जरूर पूछ्येगा

Comments

Popular posts from this blog

अपने तो अपने होते हैं - महाराजा बिजली पासी जयंती: लालू प्रसाद यादव

आदिवासी भूमि या रणभूमि

ठीक नहीं हुआ प्रधानमंत्री जी!